कौशल विकास और युवाओं को रोजगार देने के लिए श्वेतपत्र जारी करे सरकार: पायलट

Sachin Pilot hits out at Rajasthan BJP government, says
[email protected] । Jul 16 2018 4:56PM

राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने युवाओं को रोजगार देने और कौशल विकास को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आज इस मामलें में सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की।

जयपुर। राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने युवाओं को रोजगार देने और कौशल विकास को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए आज इस मामलें में सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग की। पायलट ने कहा कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों में 15 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन दुर्भाग्य से इसका दस प्रतिशत लक्ष्य भी हासिल नहीं किया जा सका है।

उन्होंने कहा ​कि सरकार कौशल विकास का खूब प्रचार प्रसार कर रही है लेकिन अनेक कौशल विकास केन्द्रों में अनियमि​तताओं के चलते इन्हें बंद करना पड़ा है। यह दिखाता है कि कौशल विकास सिर्फ नारा है जिसके जरिये युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। पायलट ने इस मामले में सरकार से श्वेतपत्र जारी करने की मांग करते हुए पूछा है कि कौशल विकास के जरिये कितने युवाओं को रोजगार दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़