सभी को फ्री वैक्सीन पर बोले सचिन पायलट, केंद्र को मानना पड़ा कांग्रेस का सुझाव

Sachin Pilot

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि अब 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए भी राज्यों को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा और अगले दो सप्ताह में इससे जुड़़े दिशानिर्देश तय कर लिए जाएंगे।

जयपुर।  राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को कांग्रेस के सुझाव को मानते हुए सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की घोषणा करनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को टीके के उत्पादन को बढ़ाकर हर नागरिक तक शीघ्र टीका पहुंचाना चाहिए। पायलट ने ट्वीट किया, ‘ कांग्रेस पार्टी ने सदैव स्वस्थ व खुशहाल भारत के निर्माण को प्राथमिकता दी है। कोरोना महामारी से मुकाबले के लिए कांग्रेस ने देश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क टीका उपलब्ध करवाने की मांग की थी। अंततः आज केंद्र सरकार ने यह सुझाव मानकर सभी के लिए निशुल्क टीकाकरण की घोषणा की है। ‘

उन्होंने कहा, ‘ भारत विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीका निर्माता श्रेणी में है, फिर भी देश में टीके की कमी होना दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र सरकार को टीके के उत्पादन को बढ़ाकर हर नागरिक तक शीघ्र टीका पहुंचाना चाहिए ताकि संक्रमण की तीसरी लहर को रोका जा सके व ठप पड़ी अर्थव्यवस्था पुनः सुचारू हो सके। ’ उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को कहा कि अब 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए भी राज्यों को टीका मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा और अगले दो सप्ताह में इससे जुड़़े दिशानिर्देश तय कर लिए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़