सम्मानजनक हार के लिए BJP ने की रैलियां, सचिन ने कहा- जनता हमारे साथ है

sachin-pilot-speaks-on-telangana-assembly-elections

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राजस्थान की जनता हमारे साथ है और 11 तारीख को स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार किसकी बनने वाली हैं।

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राजस्थान की जनता हमारे साथ है और 11 तारीख को स्पष्ट हो जाएगा कि सरकार किसकी बनने वाली हैं। इसी बीच बीजेपी द्वारा की गई रैलियों की बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि वो लोग तो 10-15 दिन पहले आएं है और यहां रैलियां कर रहे हैं। लेकिन, हम पिछले 5 साल से यहां की जनता की सेवा कर रहे हैं और घर-घर जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच 199 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

इसी के साथ पायलट ने कहा कि मोदीजी और शाह ने अपनी रैलियों का कार्यक्रम इसलिए अचानक बदला क्योंकि उन्हें पता था कि राजस्थान हम गवां रहे हैं और हार सम्मानजनक हो इसलिए अपनी पूरी ताकत उन्होंने झोक दी। कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के सवाल पर पायलट ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी और पार्टी विधायक तय करेंगे कि मुख्यमंत्री किसे बनना चाहिए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़