एंटीलिया केस में सचिन वाजे हुए गिरफ्तार, बीजेपी ने की नार्को टेस्ट करवाने की मांग

Sachin Vaze
रेनू तिवारी । Mar 14 2021 11:38AM

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने दी। वाजे, दक्षिण मुंबई में कंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे। एनआईए के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सचिन वाजे को रात 11 बजकर 50 मिनट पर एनआईए मामला आरसी/1/2021/एनआईए/एमयूएम में गिरफ्तार कर लिया गया।’’ मुंबई पुलिस अधिकारी को रविवार को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताई उम्मीद, सरकारी भर्ती के लिए परीक्षा सितम्बर में हो सकती है  

वाजे की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र में राजनीति शुरू 

इसी बीच गिरफ्तारी के बाद इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गयी है। बीजेपी नेता राम कदम ने  पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे की नार्को टेस्ट करवाले की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता संजय राउत का भी इस मामले पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है। केंद्र सरकार पुलिस का मनोबल गिरा रही हैं। इसके अलावा इस मामले पर राजनीति करने का भी संजय राउत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें: हिंद-प्रशांत क्षेत्र का खुला एवं मुक्त होना पर्याप्त नहीं,भारत को भी ऐसा ही होना होगा : चिदंबरम  

एनआईए ने  मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को किया गिरफ्तार 

कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी (स्कॉर्पियो) में 25 फरवरी को जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र मिला था। एनआईए ने कहा कि वाजे को 25 फरवरी को विस्फोटकों से भरा वाहन खड़ा करने में भूमिका निभाने और इसमें संलिप्त रहने को लेकर गिरफ्तार किया गया। ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ वाजे, ठाणे निवासी व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत मामले में भी सवालों के घेरे में हैं। उक्त स्कॉर्पियो हिरानी के पास ही थी। हिरन पांच मार्च को ठाणे जिले में क्रीक में मृत पाये गए थे। आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) हिरन मामले की जांच कर रहा है। 

अंबानी के आवास विस्फोटक एसयूवी का मामला

हिरन का शव मिलने के कुछ दिनों बाद एटीएस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। शनिवार को वाजे का बयान दर्ज करते हुए एनआईए ने एसयूवी मिलने और हिरन की कथित हत्या के मामलों में अब तक की गई जांच के बारे में जानकारी साझा करने के लिए अपराध शाखा के एसीपी नितिन अलकनुरे और एटीएस एसीपी श्रीपद काले को बुलाया था। अलकनुरे और काले करीब चार घंटे बाद एनआईए कार्यालय से चले गए। हिरन की पत्नी ने वाजे पर अपने पति की संदिग्ध मौत मामले में संलिप्त होने के आरोप लगाए थे। इसी हफ्ते वाजे को मुंबई अपराध शाखा से हटा दिया गया था।

सचिन वेज़ पर क्या है आरोप?

एनआईए के प्रवक्ताओं के अनुसार, सचिन वेज़ को 25 फरवरी को कारमाइकल रोड के पास विस्फोटक से भरे वाहन रखने में उनकी भूमिका और भागीदारी के लिए गिरफ्तार किया गया है। उन्हें धारा 286 (विस्फोटक पदार्थ के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण), 465 (जालसाजी के लिए सजा), 473 (नकली मुहर बनाना या रखना), 506 (2) (आपराधिक धमकी), 120 बी (भारतीय साजिश) के तहत गिरफ्तार किया गया है। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 1908 का दंड संहिता और 4 (ए) (बी) (आई) (विस्फोट का कारण बनने का प्रयास)। सचिन वेज़ की ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत में कथित भूमिका के लिए भी जांच की जा रही है, जो अंबानी निवास के पास पाए गए स्कॉर्पियो के मालिक थे। हिरन को 5 मार्च को ठाणे जिले में एक नाले में मृत पाया गया था।

सचिन वेज़ ने किया प्राइवेट मेसज

एनआईए कार्यालय में जाने से पहले, सचिन वेज़ ने एक गुप्त व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट करके दावा किया था कि उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है और दुनिया को "अलविदा कहने का समय" करीब आ रहा है। 3 मार्च 2004-CID के फेलो अधिकारियों ने मुझे झूठे मामले में गिरफ्तार किया। यह तारीख आज तक के लिए असंवेदनशील है। इतिहास को फिर से दोहराना है। मेरे साथी अधिकारी मुझे गलत तरीके से फंसा रहे हैं। परिदृश्य में थोड़ा अंतर है। तब शायद मेरे पास 17 साल की आशा, धैर्य, जीवन और सेवा भी है। अब मेरे पास न तो आगे की जिंदगी के 17 साल होंगे और न ही जीने के लिए धैर्य। मुझे लगता है कि दुनिया को अलविदा कहने का समय नजदीक आ रहा है।

शनिवार को वेज़ के बयान को दर्ज करते हुए, एनआईए ने एसयूवी की वसूली और हीरान की कथित हत्या के मामलों की अब तक की जांच के बारे में जानकारी साझा करने के लिए क्राइम ब्रांच एसीपी नितिन अल्कानुरे और एटीएस एसीपी श्रीपाद काले को बुलाया। अल्कानुरे और काले ने चार घंटे के बाद एनआईए कार्यालय छोड़ दिया। इस बीच, एक सत्र अदालत ने शनिवार को सचिन वेज़ को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया, यह देखते हुए कि उनके साथ प्रथम दृष्टया सबूत और सामग्री थी।

अपने आवेदन में शुक्रवार को गिरफ्तारी से पहले जमानत की मांग करते हुए, वेज ने कहा कि मनसुख हिरन की मौत के मामले में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं है। उन्होंने एफआईआर को '' आधारहीन और बिना किसी मकसद के '' करार देते हुए कहा कि यह '' डायन-शिकार '' का नतीजा है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र ताम्बे ने वेज़ को अंतरिम ज़मानत देने से इनकार कर दिया और कहा कि उनकी हिरासत में पूछताछ आवश्यक है। अपनी शिकायत में, मनसुख हिरन की पत्नी ने विशेष रूप से सचिन वेज़ पर अपने पति की मौत के पीछे होने का आरोप लगाया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़