कृषि से जुड़े अध्यादेशों पर केंद्र का विरोध नहीं करना चाहती है शिअद: अमरिंदर सिंह
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 30 2020 11:08AM
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को शिअद पर आरोप लगाया कि पार्टी ने कोरोना वायरस महामारी की आड़ में एक दिवसीय विधानसभा सत्र से दूर रहने का फैसला किया क्योंकि वह केंद्र के किसान-विरोधी अध्यादेशों का विरोध नहीं करना चाहती है।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को शिअद पर आरोप लगाया कि पार्टी ने कोरोना वायरस महामारी की आड़ में एक दिवसीय विधानसभा सत्र से दूर रहने का फैसला किया क्योंकि वह केंद्र के किसान-विरोधी अध्यादेशों का विरोध नहीं करना चाहती है।
इसे भी पढ़ें: अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी, शर्तों के साथ 7 सितंबर से मेट्रो चलाने की योजना
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि अकाली किसान विरोधी नहीं दिखना चाहते थे इसलिये विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि शिअद ने कोरोना वायरस महामारी को एक आसान बहाने के रुप में इस्तेमाल कर विधानसभा से दूरी बना ली। राज्य विधानसभा ने केंद्र द्वारा जारी कृषि अध्यादेशों को खारिज करते हुए शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़