कुल्लू बस हादसे पर बोले राष्ट्रपति कोविंद,लोगों की मौत की खबर से व्यथित हूं

kovind
Creative commons

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हिमाचल बस हादसे को लेकर कहा कि लोगों की मौत की खबर से व्यथित हूं।कुल्लू के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिले के जंगला गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक निजी बस के खड्ड में गिर जाने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई।

नयी दिल्ली।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे में विद्यार्थियों समेत कई लोगों की मौत होने की सूचना से व्यथित हैं। कोविंद ने शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे में विद्यार्थियों समेत कई लोगों की मौत का दुःखद समाचार सुनकर व्यथित हूं।

इसे भी पढ़ें: विदेशों में भी अपने मित्रों का भविष्य सुरक्षित करने वाले PM ने युवाओं को बेरोज़गार बनने के लिए छोड़ा: राहुल

इस दुर्घटना में अपने बच्चों एवं प्रियजन को खोने वाले शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ कुल्लू के स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जिले के जंगला गांव में सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक निजी बस के खड्ड में गिर जाने से कुछ स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़