महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: अमित शाह

अमित शाह

साइबर अपराध की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने के लिये पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की खातिर यह पोर्टल केंद्र सरकार की एक पहल है।

नयी दिल्ली। केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। साइबर अपराध ऑनलाइन दर्ज कराने के लिये कुछ महीने पहले सरकार द्वारा एक पोर्टल शुरू किये जाने के मद्देनजर गृह मंत्री की यह टिप्पणी आई है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। महिलाओं और बच्चों के खिलाफ साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये साइबरक्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर एक विशेष प्रावधान भी है। आप इस तरह की कोई घटना दर्ज कराने के लिये पोर्टल पर जा सकते हैं।’’ साइबर अपराध की शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने के लिये पीड़ितों और शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित करने की खातिर यह पोर्टल केंद्र सरकार की एक पहल है। इस पोर्टल पर दर्ज कराई गई शिकायतों का निस्तारण शिकायत में उपलब्ध सूचना के आधार पर कानून प्रवर्तन एजेंसियां और पुलिस करती है। एक अधिकारी ने बताया कि शीघ्र कार्रवाई के लिये यह जरूरी है कि सही और सटीक ब्योरा मुहैया कराया जाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़