राम मंदिर निर्माण को लेकर संत सत्यमित्रानंद छह दिसंबर से अनशन करेंगे

saint-satyamitranand-will-fast-for-the-ram-temple-construction-on-december-6
[email protected] । Nov 5 2018 8:27PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राम भक्तों को जल्द अच्छी खबर मिलने का भरोसा दिलाये जाने के एक दिन बाद सोमवार को प्रसिद्ध संत और भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये वह छह दिसंबर से हर की पौड़ी पर अनशन शुरू करेंगे।

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राम भक्तों को जल्द अच्छी खबर मिलने का भरोसा दिलाये जाने के एक दिन बाद सोमवार को प्रसिद्ध संत और भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये वह छह दिसंबर से हर की पौड़ी पर अनशन शुरू करेंगे। देश के सभी संतों से इस अभियान में जुड़ने की अपील करते हुए स्वामी सत्यमित्रानंद ने कहा कि अगर अगले साल एक जनवरी तक मंदिर निर्माण की दिशा में कोई पहल नहीं हुई तो वह अपनी देह त्याग देंगे।

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सरकार की चिंता किये बगैर राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें अपनी सरकार की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि राम हैं तो राज है और सरकार है। भारत माता मंदिर के परमाध्यक्ष ने कहा, ‘यह ऐतिहासिक काम (राम मंदिर निर्माण) नरेंद्र मोदी को अपने रहते हुए करना चाहिए। सरकार को किसी लाभहानि के बारे में नहीं सोचना चाहिए।' उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये संत और इंतजार नहीं कर सकते और सरकार को इस मामले में अब और देर नहीं करनी चाहिए।

संत सत्यमित्रानंद ने कहा कि हमने शांति से मसले का हल निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन यह संभव नहीं हो पाया । उन्होंने कहा कि वीपी सिंह सरकार के समय में भी विवाद का शांतिपूर्ण हल निकल गया था लेकिन ऐनवक्त पर मामला बिगड़ गया। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि संत अब भी शांति चाहते हैं और शांति से ही राम मंदिर निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार को सहयोग करने की आवश्यकता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़