अजितेश और साक्षी की शादी को हाईकोर्ट ने बताया वैध

sakshi-misra-and-her-husband-ajitesh-marriage-is-valid-said-hc

सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने साक्षी और अजितेश की शादी को वैध करार देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया कि दोनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए।

इलाहाबाद। बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट के समक्ष पेश हुए। बताया जा रहा है कि इससे पहले अज्ञात लोगों ने अजितेश के साथ कोर्ट रूम के बाहर मारपीट की। जबकि पुलिस इन दावों को सिरे से नकार रही है। आपको जानकारी दे दें कि सोमवार सुबह इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। जहां कोर्ट ने साक्षी और अजितेश की शादी को वैध करार देते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस को निर्देश दिया कि दोनों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। 

साक्षी ने बताया था पिता से है जान का खतरा

अजितेश के वकील द्वारा दावा किया गया कि कोर्ट रूम के बाहर कुछ अज्ञात लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की। जिस पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संज्ञान भी लिया। गौरतलब है कि बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने वीडियो जारी कर अपने पिता राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल और उनके कुछ साथियों से जान का खतरा बताया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़