अमरिन्दर के बेटे के खिलाफ फेमा मामले में फिर समन जारी
रनिन्दर को विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन तथा बिना कर दिये विदेशी संपत्ति रखने के कथित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उपस्थित होने के लिये फिर से समन जारी किया गया है।
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे रनिन्दर को विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन तथा बिना कर दिये विदेशी संपत्ति रखने के कथित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष उपस्थित होने के लिये फिर से समन जारी किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रनिन्दर से 14 जुलाई को ईडी के जालंधर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार उनसे व्यक्तिगत वित्तीय लेनदेन से जुड़े दस्तावेज भी साथ लाने को कहा गया है।
जांच एजेंसी ने रनिन्दर को दूसरी बार समन जारी किया है। उन्होंने पिछले महीने स्वास्थ्य कारणों से व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट मांगी थी। रनिन्दर को कोष कथित रूप से स्विट्जरलैंड भेजने तथा कर चोरों के पनाहगाह ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में ट्रस्ट तथा कुछ अनुषंगी इकाई बनाने के मामले में जानकारी देने के लिये समन दिया गया है।
इससे पहले, मामले की जांच आयकर विभाग ने भी की और इस बारे में पंजाब की अदालत में सुनवाई हो रही है। मामले में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होनी है। इससे पहले, रनिन्दर ने कहा था कि उनके पास छिपाने के लिये कुछ नहीं है और वह जांच के लिये सहयोग करने को तैयार हैं। यह मामला उस समय सामने आया जब आयकर विभाग को रनिन्दर के बारे में सूचना मिली कि उनका खाता कथित रूप से विदेश में है। विभाग को इस बारे में 2011 में फ्रांस के कर विभाग से विभिन्न जानकारी के साथ यह सूचना मिली थी। रनिन्दर और कांग्रेस सांसद अमरिन्दर ने किसी भी प्रकार के गलत काम करने से इनकार किया है और इन आरोपों को ‘झूठा’ करार दिया।
अन्य न्यूज़