सीबीआई राफ़ेल घोटाले में एफआईआर दर्ज़ कर जांच करे: संजय सिंह

Sanjay Singh said that CBI to file inquiry into rafale deal scam
[email protected] । Mar 12 2018 8:56PM

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसदों ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से राफेल सौदे में हुयी कथित गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की है।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसदों ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से राफेल सौदे में हुयी कथित गड़बड़ी के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने की मांग की है। आप सांसद संजय सिंह की अगुवाई में पार्टी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सीबीआई के निदेशक से मुलाकात कर इस मामले की जांच कराने की मांग की। सिंह ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सीबीआई निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुये इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

सांसदों ने दलील दी कि राफ़ेल खरीद से सरकारी खजाने को हज़ारों करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सरकारी क्षेत्र की कंपनी को नजरअंदाज कर मोदी सरकार द्वारा एक ऐसी कम्पनी को ठेका दिया गया जिसे सुरक्षा क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई अनुभव नहीं है। सिंह ने आरोप लगाया कि कुछ उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए सरकारी खजाने को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा घोटाला है, जिस पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर इसकी तत्काल जांच शुरू करनी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़