सारदा घोटाला जांच: CBI ने एसआईटी सदस्यों के साथ बैठक की मांग की

saradha-scam-probe-cbi-demands-meeting-with-sit-members
[email protected] । Aug 22 2018 6:52PM

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में दस्तावेज हासिल करने और कुछ मुद्दों पर स्पष्टता के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों के साथ बैठक की मांग की है।

 कोलकाता। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के सारदा घोटाले की जांच के सिलसिले में दस्तावेज हासिल करने और कुछ मुद्दों पर स्पष्टता के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के सदस्यों के साथ बैठक की मांग की है। पहले एसआईटी ही इस मामले की जांच कर रही थी। सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम सारदा घोटाले की जांच में आगे बढ़ना चाहते हैं जिसके लिए सीबीआई एसआईटी के सदस्यों के साथ बैठक करना चाह रही है। एसआईटी के विभिन्न सदस्य फिलहाल विभिन्न पदों पर हैं।’’

उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य उन कमियों को दूर करना है जो जांच प्रक्रिया में रुकावट डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने एसआईटी के सदस्यों के साथ बैठक के लिए 18 अगस्त को पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा था। इसमें 21 और 25 अगस्त के बीच उनकी (एसआईटी सदस्यों की) सुविधा के हिसाब से जगह और समय तय करने को कहा था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लेकिन अबतक हमें न तो डीजीपी और न ही एसआईटी सदस्यों से कोई जवाब मिला है।’’

पश्चिम बंगाल सरकार ने 2013 में राज्य की सीआईडी और कोलकाता पुलिस के अधिकारियों को मिलाकर एक समिति बनायी थी। सीबीआई ने सारदा घोटाले की जांच का आदेश दिया था और उसके अगले साल उसे सीबीआई के हवाले कर दिया था। यह घोटाला 2013 में सामने आया था। हजारों निवेशकों से ठगी के इस मामले में कई नेताओं और राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्री भी गिरफ्तार किए गए। ये सभी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़