सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, अब CRPF के घेरे में रहेंगे

Rajeev Pratap Rudy
अंकित सिंह । Feb 18 2021 2:42PM

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। इसके तहत अब जब भी राजीव प्रताप रूडी बिहार में होंगे तो उनकी सुरक्षा की निगरानी सीआरपीएफ के जवान करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के सुरक्षा घेरा को अब बढ़ा दिया गया है। राजीव प्रताप रूडी को अब जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। राजीव प्रताप रूडी अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। इसके तहत अब जब भी राजीव प्रताप रूडी बिहार में होंगे तो उनकी सुरक्षा की निगरानी सीआरपीएफ के जवान करेंगे।

आपको बता दें कि राजीव प्रताप रूडी बिहार के सारण से सांसद है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में तब आरजेडी के नेता रहे और लालू यादव के समधी चंद्रिका प्रसाद यादव को हराया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने राबड़ी देवी को मात दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वर्तमान में उनके ऊपर पार्टी प्रवक्ता होने का भी दायित्व है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़