सरफराज अहमद विश्व कप में करेंगे पाकिस्तान टीम का नेतृत्व

sarfraz-ahmed-confirmed-as-pakistan-captain-for-world-cup
[email protected] । Feb 5 2019 7:31PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहसान मनी ने लाहौर में कहा कि सरफराज विश्व कप तक टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने इसके साथ ही टीम में योगदान देने के लिए सरफराज की तरीफ की।

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को कहा कि सरफराज अहमद इस साल 30 मई से शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में टीम की कमान संभालेंगे। सरफराज पर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नस्ली टिप्पणी करने के आरोप में चार एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहसान मनी ने लाहौर में कहा कि सरफराज विश्व कप तक टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने इसके साथ ही टीम में योगदान देने के लिए सरफराज की तरीफ की।

इसे भी पढ़ें : एशिया कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन से सरफराज की नींद उड़ी

मनी ने कहा कि इसमें कोई भी संदेह नहीं होना चाहिये कि सरफराज पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला और फिर विश्व कप में टीम की अगुवाई करेंगे। सरफराज ने 35 एकदिवसीय मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से 21 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। उनकी कप्तानी में टीम ने 2017 में चैम्पियंस ट्राफी का खिताब भी जीता था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़