सावरकर गोमांस खाने के खिलाफ नहीं थे: दिग्विजय सिंह
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2021 10:46AM
राज्यसभा सदस्य सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि सावरकर ने अपनी एक किताब में कहा था कि गोमांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेकहा, ‘‘ उन्होंने (सावरकर ने) अपनी पुस्तक में यह भी स्पष्ट रुप से लिखा है किहिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है।’
भोपाल| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को यहां दावा किया कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर ने गौ पूजा का समर्थन नहीं किया था।
राज्यसभा सदस्य सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि सावरकर ने अपनी एक किताब में कहा था कि गोमांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेकहा, ‘‘ उन्होंने (सावरकर ने) अपनी पुस्तक में यह भी स्पष्ट रुप से लिखा है किहिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है।’’
सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने दावा किया कि सिंह सावरकर को गलत तरीके से उद्धृत कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़