केरल में कोरोना के कहर पर SC सख्त, 11वीं की परीक्षा पर लगाई रोक, अगली सुनवाई 13 सितंबर को

SC
अंकित सिंह । Sep 3 2021 4:45PM

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जब राज्य में हर दिन औसतन 35 हजार के करीब में मामले आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को संक्रमित होने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता।

केरल में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30000 के पार है। इन सबके बीच केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर से होने वाले 11वीं की फिजिकल परीक्षा पर अंतरिम रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट की यह रोक केरल सरकार के फैसले पर है। इस मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि जब राज्य में हर दिन औसतन 35 हजार के करीब में मामले आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को संक्रमित होने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता।

आपको बता दें कि केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 32,097 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर च41,22,133 हो गयी जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 21,149 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,74,307 नमूनों की कोविड-19 जांच होने के साथ संक्रमण की दर18.41 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में अब तक 3,19,01,842 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़