जज लोया मामले में बोले प्रकाश जावडेकर, कांग्रेस के सवाल हैं अर्थहीन

SC verdict on judge Loya''s death, Prakash Javadekar slams Congress'' questions, calls them ''meaningless''
[email protected] । Apr 20 2018 9:37AM

केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने न्यायाधीश बी. एच. लोया की कथित संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जांच कराने के लिए दायर याचिकाओं को खारिज करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस के सवालों को खारिज किया।

बेंगलुरू। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने न्यायाधीश बी. एच. लोया की कथित संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जांच कराने के लिए दायर याचिकाओं को खारिज करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले पर कांग्रेस के सवालों को खारिज किया। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘कांग्रेस कई सवाल उठा सकती है। वे सभी निरर्थक है।’ जावडेकर ने कहा कि तथ्य यह है कि उच्चतम न्यायालय ने न्यायमूर्ति लोया की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग संबंधी याचिकाओं को खारिज कर दिया है और इस बात की पुष्टि की है उनकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई है।

उच्चतम न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मामले से जुड़े 10 सवाल उठाये और फैसले की निंदा करते हुए कहा कि जांच के माध्यम से ही आपराधिकता के मुद्दे पर फैसला आ सकता है। सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए जावडेकर ने कहा कि शीर्ष अदालत ने इन याचिकाओं को खारिज करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।

जावडेकर ने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने पीआईएल को राजनीति से प्रेरित पाया है और इसलिए इसे खारिज कर दिया। इन याचिकाओं के पीछे कौन था। कांग्रेस। यह अमित शाह को फंसाना चाहते थे।’ उन्होंने शाह तथा भाजपा को फंसाने का प्रयास करने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा माफी जाने की मांग की और कहा कि कांग्रेस हताशा में गंदी राजनीति का सहारा ले रही है और इसलिए हर राज्य में चुनाव हार रही है। जावडेकर ने कहा, ‘कांग्रेस कर्नाटक में भी हारने जा रही है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़