फीस जमा नहीं करने पर स्कूल ने KG के छात्रों को बेसमेंट में किया बंद

School confines KG students in basement for not paying fees
[email protected] । Jul 11 2018 10:00AM

राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में प्रबंधन द्वारा छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है।

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में स्थित राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल में प्रबंधन द्वारा छात्राओं को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल की फीस भरने में देरी होने की वजह से स्कूल प्रबंधन ने हमारी बच्चियों को स्कूल के बेसमेंट में बंद कर दिया।

दिल्ली पुलिस ने स्कूल फीस का भुगतान नहीं करने पर केजी के छात्रों को बेसमेंट में बंद करने को लेकर एक स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि कुछ अभिभावकों ने उसे इस बात की जानकारी दी कि मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके में शिक्षकों ने 16 बच्चों को सुबह सात बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक बंद रखा। उन्होंने बताया कि स्कूल से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़