जम्मू में 11 महीने बाद फिर खुले स्कूल, बच्चों के चेहरों पर लौटी रौनक

Jammu

जम्मू संभाग के ग्रीष्म अंचलों में सीनियर कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हो गई थीं, वहीं जूनियर वर्ग की कक्षाएं सरकारी आदेश के अनुसार 8 फरवरी से फिर से खुलीं।

जम्मू। उच्च कक्षाओं के लिए शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलने के एक हफ्ते बाद जम्मू के ग्रीष्म अंचलों केअधिकांश स्कूल कक्षा 1 से 8 की कक्षाओं के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त अनुपालन के साथ फिर से शुरू हो गए। हालांकि, कई छात्रों के अभिभावकों ने स्कूल परिवहन के अभाव के चलते अपने बच्चों को लाने-ले ले जाने में कठिनाई होने की शिकायत की। पिछले महीने जारी कोविड-19 रोकथाम उपायों से संबंधित संशोधित दिशानिर्देशों के तहत जम्मू कश्मीर प्रशासन ने 1 फरवरी से स्कूल, कॉलेज, उच्च शैक्षणिक संस्थान, तकनीकी या कौशल विकास संस्थानों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे 80 यात्रियों को निकाला 

जम्मू संभाग के ग्रीष्म अंचलों में सीनियर कक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हो गई थीं, वहीं जूनियर वर्ग की कक्षाएं सरकारी आदेश के अनुसार 8 फरवरी से फिर से खुलीं। हालांकि, कश्मीर और जम्मू के सर्दी वाले क्षेत्रों में स्कूल सर्दियों की छुट्टियां समाप्त होने पर इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में मौसम की स्थिति के आधार पर फिर से खुलेंगे। प्रशांत शर्मा ने एक निजी स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ने वाले अपने बेटे को छोड़ने के बाद कहा, ‘‘हम लंबे समय बाद स्कूलों को फिर से खोलने का स्वागत करते हैं ... स्कूल किसी भी बच्चे के समग्र विकास के लिए जरूरी है लेकिन स्कूल प्रबंधन को सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की जरूरत है।’’ हालांकि, उन्होंने बच्चों के घर और स्कूल के बीच परेशानी मुक्त आवागमन के लिए कुछ दिशानिर्देशों के साथ स्कूल बस सेवा को फिर से शुरू करने की बात कही।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़