सिंधिया ने एक्सपीरियंस स्टूडियो ऑन ड्रोन किया लॉन्च, कहा- 2030 तक भारत को अंतर्राष्ट्रीय ड्रोन हब लीडर बनाना है

Scindia
@JM_Scindia
अभिनय आकाश । May 10 2022 2:11PM

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ड्रोन शक्ति पहल विभिन्न उद्योगों में ड्रोन के उपयोग का व्यावसायीकरण करेगी, जबकि किसान ड्रोन पहल फसल मूल्यांकन, कीटनाशकों और कीटनाशकों के छिड़काव के साथ-साथ भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 'एक्सपीरियंस स्टूडियो ऑन ड्रोन' लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें 2030 तक भारत को अंतर्राष्ट्रीय ड्रोन हब के लीडर के रूप में परिवर्तित करना है। हमें देश का नहीं विश्व का नेतृत्व इस क्षेत्र में करना है। 2030 तक भारत को इंटरनेशनल ड्रोन हब लीडर बनाना पीएम मोदी का संकल्प है। हमें इस क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करना है। हमारा मंत्रालय नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के साथ काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: आदिवासी सत्याग्रह रैली में बोले राहुल गांधी, जिस 'मनरेगा' को रद्द करना चाहती थी BJP, कोरोना में वही आया काम

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम इसे 3 व्हील नीति के तहत आगे बढ़ा रहे हैं। पहली नीति - हम नीतियों को शीघ्रता से लागू कर रहे हैं। दूसरी, प्रोत्साहनों का निर्माण - हमने पीएलआई योजना लागू की है, जिससे विनिर्माण और सेवाओं को बढ़ावा मिलेगा। तीसरी डिमांड पैदा करें- 12 मंत्रालयों ने डिमांड पैदा करने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें: राहुल को अनेक ईमेल भेजने के बाद भी नहीं सुधरे हालात, अब कांग्रेस नेता ने सोनिया को भेजा त्यागपत्र, पीएम से बीते दिनों की थी मुलाकात

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ड्रोन शक्ति पहल विभिन्न उद्योगों में ड्रोन के उपयोग का व्यावसायीकरण करेगी, जबकि किसान ड्रोन पहल फसल मूल्यांकन, कीटनाशकों और कीटनाशकों के छिड़काव के साथ-साथ भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़