मध्य प्रदेश भाजपा की अंतर्कलह हुई उजागर, गुना सांसद ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र, बोले- सिंधिया के मंत्री बिगाड़ रहे माहौल

Jyotiaditya Scindia

गुना सांसद कृष्णापाल सिंह यादव का पत्र सार्वजनिक होने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गयी। उन्होंने पत्र में लिखा कि कार्यक्रमों में मुझे बुलाया नहीं जाता है और सिंधिया समर्थक मेरी उपेक्षा कर रहे हैं। उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रमों की शिलापटि्टकाओं में मेरा नाम नहीं दिया जाता।

गुना। मध्य प्रदेश भाजपा में क्या सबकुछ ठीक ठाक है ? ऐसा इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि गुना से भाजपा सांसद कृष्णपाल सिंह यादव ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्रियों पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र में लिखा कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक पार्टी का माहौल खराब कर रहे हैं और मंत्री गुटबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों में पोस्टर, बैनर को लगाते समय भी प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया जाता है। इसके अलावा पार्टी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को स्थान भी नहीं मिलता है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सुलझा, आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

कृष्णापाल सिंह यादव का पत्र सार्वजनिक होने के बाद प्रदेश की सियासत गर्मा गयी। उन्होंने पत्र में लिखा कि कार्यक्रमों में मुझे बुलाया नहीं जाता है और सिंधिया समर्थक मेरी उपेक्षा कर रहे हैं। उद्घाटन और लोकार्पण कार्यक्रमों की शिलापटि्टकाओं में मेरा नाम नहीं दिया जाता। कुछ काम तो ऐसे हैं जिन्हें मैंने ही मंजूरी दी है। इस दौरान उन्होंने जेपी नड्डा से आग्रह किया कि सिद्धांतों के अनुरूप कार्य होना चाहिए ताकि भविष्य में अच्छे परिणाम मिल सकें। 

इसे भी पढ़ें: राम और कृष्ण की तरह भगवान के अवतार हैं प्रधानमंत्री मोदी : भाजपा नेता कमल पटेल 

चुनाव हार गए थे सिंधिया

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कृष्णपाल सिंह यादव ने सिंधिया को परास्त किया था। उस वक्त सिंधिया कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन बाद में उन्होंने कमलनाथ की सरकार को मुश्किल में डालकर अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। जिसकी वजह से कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान फिर से प्रदेश के मुखिया बन गए। इसके बाद पार्टी ने सिंधिया का कद बढ़ाते हुए उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़