इलाके की घेराबंदी के साथ ही पहलगाम में तलाशी अभियान

[email protected] । Jun 8 2017 2:02PM

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में सुरक्षा बलों ने आज घेराबंदी करके तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया। पहलगाम सालाना अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर है।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में सुरक्षा बलों ने आज घेराबंदी करके तलाशी अभियान (कासो) शुरू किया। पहलगाम सालाना अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविर है। यात्रा इस महीने के अंत में शुरू हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के शेख मोहल्ला वुलरहामा में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई लेकिन आतंकवादियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अधिकारी ने बताया कि अभियान की समाप्ति बिना किसी सकारात्मक परिणाम के सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर हो गयी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के क्षेत्र से हटने के दौरान कुछ लोगों ने उन पर पथराव भी किया। अधिकारी ने बताया कि पथराव कर रहे लोगों ने उनका पीछा किया। इस घटना में कोई भी कोई घायल नहीं हुआ। पहलगाम सालाना अमरनाथ यात्रा का एक आधार शिविर है। यह यात्रा इस साल 29 जून से शुरू हो रही है। दूसरा आधार शिविर मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले में सोनमर्ग के पास बालटाल है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़