सेबी ने एचडीएफसी बैंक को चेतावनी पत्र जारी किया

SEBI
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

यह बैंक द्वारा की गई निवेश बैंकिंग गतिविधियों के अपने आवधिक निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों के संबंध में है, जिससे सेबी के कुछ प्रावधानों के अनुपालन में चूक का आरोप लगाया गया है।

पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने नियामकीय अनुपालन में खामी के लिए एचडीएफसी बैंक को एक प्रशासनिक चेतावनी पत्र जारी किया है।

एचडीएफसी बैंक ने बृहस्पतिवार को नियामकीय सूचना में कहा कि यह बैंक द्वारा की गई निवेश बैंकिंग गतिविधियों के अपने आवधिक निरीक्षण के दौरान की गई टिप्पणियों के संबंध में है, जिससे सेबी के कुछ प्रावधानों के अनुपालन में चूक का आरोप लगाया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘उक्त चेतावनी पत्र में सेबी (मर्चेंट बैंकर्स) विनियम, 1992, सेबी (पूंजी जारी करने और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2018 और सेबी (भेदिया कारोबार निषेध) विनियम, 2015 के कुछ प्रावधानों का गैर-अनुपालन होने का आरोप लगाया गया है।’’

इसमें कहा गया है कि नौ दिसंबर, 2024 की तारीख वाला प्रशासनिक चेतावनी पत्र बैंक को 11 दिसंबर को प्राप्त हुआ था। बैंक ने कहा कि वह पत्र में उल्लिखित चिंताओं/निर्देशों को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़