खत्म नहीं हुई कोरोना की दूसरी लहर, 18 ज़िलों में नए मामलों में देखी जा रही बढ़ोतरी: स्वास्थ्य मंत्रालय

luv aggrawal
अंकित सिंह । Aug 3 2021 5:19PM

एक संवाददाता सम्मेलन में अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी भी कोविड की दूसरी लहर ख़त्म नहीं हुई है। प्रतिदिन 30 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अभी भी हमें दूसरी लहर को सबसे पहले नियंत्रण करना है।

कोरोना वायरस की वर्तमान स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने साफ तौर पर कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। इसे नियंत्रित करना पहली चुनौती है। एक संवाददाता सम्मेलन में अग्रवाल ने कहा कि देश में अभी भी कोविड की दूसरी लहर ख़त्म नहीं हुई है। प्रतिदिन 30 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं। अभी भी हमें दूसरी लहर को सबसे पहले नियंत्रण करना है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लव अग्रवाल ने कहा कि 10 मई को देश में 37 लाख सक्रिय मामले थे वह घटकर अब 4 लाख रह गए। एक राज्य ऐसा है जहां 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं और 8 राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से 1 लाख सक्रिय मामले हैं। 27 राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से भी कम सक्रिय मामले हैं। उन्होंने कहा कि देश में 18 ज़िले ऐसे हैं जहां पिछले 4 हफ्तों से कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन 18 ज़िलों से देश के 47.5% कोविड मामले आ रहे हैं। केरल के 10 ज़िलों से पिछले एक हफ्ते में 40.6% कोरोना मामले आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के कारण उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू 10 अगस्त तक बढ़ा

लव अग्रवाल ने आगे कहा कि देश में अब तक 47.85 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। इसमें से 37.26 करोड़ वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई और 10.59 करोड़ दूसरी डोज़ के रूप में दी जा चुकी है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़