ई-टेंडरिंग प्रक्रिया के अध्ययन के लिए सचिव स्तर की समिति गठित होगी: फडणवीस

secretary-level-committee-will-be-constituted-for-studying-e-tendering-process-fadnavis
[email protected] । Jun 18 2019 4:28PM

शहरी विकास राज्य मंत्री योगेश सागर ने कहा कि इस बारे में केडीएमसी पार्षदों से शिकायत मिली है लेकिन नगर निकाय ने आरोपों को खारिज कर दिया है। इस पर फडणवीस ने कहा, ‘‘ई-निविदा प्रक्रिया के अध्ययन और उसे सुचारू बनाने तथा कमियों को दूर करने के लिए सचिव स्तरीय एक समिति गठित की जाएगी।

मुम्बई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न परियोजनाओं के लिए अनुबंध जारी करने की ‘ई-टेंडरिंग’ (ई-निविदा) प्रक्रिया के अध्ययन और उन्हें सुचारू बनाने के लिए सचिव स्तर की एक समिति का गठन किया जाएगा। राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिवसेना सदस्य सुभाष सबने द्वारा उठाए गए मुद्दे पर जवाब देते हुए उन्होंने यह बात कही। सबने ने पड़ोसी ठाणे जिले में स्थित कल्याण डोंबिवली नगर निगम (केडीएमसी) की ‘ई-निविदा’ प्रक्रिया में कुछ कथित अनियमितताओं पर सवाल उठाये थे।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार, विखे पाटिल समते 13 नए बने

शहरी विकास राज्य मंत्री योगेश सागर ने कहा कि इस बारे में केडीएमसी पार्षदों से शिकायत मिली है लेकिन नगर निकाय ने आरोपों को खारिज कर दिया है। इस पर फडणवीस ने कहा, ‘‘ई-निविदा प्रक्रिया के अध्ययन और उसे सुचारू बनाने तथा कमियों को दूर करने के लिए सचिव स्तरीय एक समिति गठित की जाएगी।’’ फडणवीस ने अन्य एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें मुंबई में जर्जर इमारतों के पुनर्निर्माण पर विधायिका के सदस्यों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट भी मिली है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़