- |
- |
सुरक्षा बलों ने पुलवामा के जंगलों में हिज्बुल के ठिकाने का भंडाफोड़ किया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 3, 2021 20:16
- Like

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “विश्वसनीय सूचना के आधार पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा क्षेत्र में सीर-पस्तूना के जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया है।”
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों के छिपने के एक ठिकाने का पता लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “विश्वसनीय सूचना के आधार पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा क्षेत्र में सीर-पस्तूना के जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया है।” प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त दल द्वारा क्षेत्र में की गई छानबीन के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन का ठिकाना मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया।
A hideout of proscribed outfit Hizb-ul-Mujahideen busted & destroyed in the forest area of Seer/Pastoona in Awantipora a joint operation of police and the Army: Jammu and Kashmir Police pic.twitter.com/QqGdYUlZR4
— ANI (@ANI) March 3, 2021

