जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया

 Jammu and Kashmir Pulwama

सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया। सेना के एक प्रवक्ता ने श्रीनगर में कहा कि आज सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान यह विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।

श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में पांच किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया। सेना के एक प्रवक्ता ने श्रीनगर में कहा कि आज सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान यह विस्फोटक सामग्री जब्त की गई। दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल इलाके के पास सोइमुह में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि बरामद सामग्री को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की टीकाकरण नीति के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया 

आपको बता दे कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध आईईडी का पता लगाया और बाद में उसे निष्क्रिय किया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि चानपुरा में सरकारी आवासीय परिसरों के पास स्टील के कंटेनर में संदिग्ध आईईडी पाया गया, जिसका वजन करीब 10 किलोग्राम था। उन्होंने बताया कि बाद में बम निरोधक दस्ते ने आईईडी को निष्क्रिय किया और इस मामले में किसी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़