खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद जेपी नड्डा की सुरक्षा बढ़ाई गई, अब मिली Z कैटेगरी की सुरक्षा

security-of-jp-nadda-was-increased-after-intelligence-report-now-z-category-security
[email protected] । Oct 10 2019 4:31PM

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय आधार पर नड्डा को जेड श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। सीआरपीएफ के कुल 35 कमांडो नड्डा की सुरक्षा में बारी के आधार पर हर समय तैनात रहेंगे। इनमें से आठ से नौ कमांडो उन्हें नजदीकी सुरक्षा प्रदान करेंगे।

नयी दिल्ली। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इसके तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडों हर समय उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।  केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नड्डा की सुरक्षा को बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। नड्डा ने करीब चार माह पहले सत्तारूढ़ दल के कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा को विश्व की बेहतरीन पार्टी बनाने के लिए काम करेंगे: जेपी नड्डा

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अखिल भारतीय आधार पर नड्डा को जेड श्रेणी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। सीआरपीएफ के कुल 35 कमांडो नड्डा की सुरक्षा में बारी के आधार पर हर समय तैनात रहेंगे। इनमें से आठ से नौ कमांडो उन्हें नजदीकी सुरक्षा प्रदान करेंगे। इस निर्णय के बाद नड्डा देश भर में कहीं भी जाएं उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा दी जाएगी।एक अन्य अधिकारी ने बताया कि नजदीकी सुरक्षा के अतिरिक्त सीआरपीएफ के जवान नड्डा के आवास की सुरक्षा में भी तैनात रहेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़