दिल्ली पुलिस मुख्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा, CRPF को दी गई अहम जिम्मेदारी

security-tightened-at-police-headquarters-delhi

तीस हजारी कोर्ट की पार्किंग से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे।

नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट से पनपा हुआ विवाद अब बड़ा रूप लेता जा रहा है। जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को सौंपी गई हैं। इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के बाद अब वकीलों का विरोध प्रदर्शन, वकील ने की आत्मदाह की कोशिश

आपको बता दें कि तीस हजारी कोर्ट की पार्किंग से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दिल्ली पुलिस के जवान सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने देर शाम अपना प्रदर्शन उस वक्त समाप्त किया, जब विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) सतीश गोलचा ने तीस हजारी अदालत परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच झड़प की घटना के बाद प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से काम पर लौटने की अपील की और उन्हें भरोसा दिलाया कि इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़