लोगों की इच्छा को देखते हुए तेदेपा ने विधान परिषद मुद्दे पर अपना रूख बदला : चंद्रबाबू

seeing-the-will-of-the-people-tdp-changed-its-stand-on-the-legislative-council-issue-chandrababu
[email protected] । Jan 28 2020 11:46AM

विधानसभा की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नायडू ने सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर बिंदु वार जवाब दिया। उनकी पार्टी ने विधान परिषद को समाप्त करने के सरकारी फैसले के विरोध में विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया।

अमरावती। तेदेपा के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी ने 2004 में विधान परिषद को बहाल किए जाने का विरोध करने के बाद आम लोगों की इच्छा को देखते हुए इस संबंध में अपना रुख बदल दिया। विधानसभा की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नायडू ने सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर बिंदु वार जवाब दिया। उनकी पार्टी ने विधान परिषद को समाप्त करने के सरकारी फैसले के विरोध में विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने केजरीवाल को शाहीनबाग जाने की चुनौती दी, कहा- मोदी सरकार राष्ट्र विरोधी को नहीं बख्शेगी

विधानसभा में विपक्ष के नेता नायडू ने कहा कि उन्होंने विधान परिषद बहाल किए जाने का विरोध किया था। लेकिन लोगों की इच्छा को देखते हुए पार्टी ने बाद में रुख बदल लिया। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने 2012-13 में पैदल यात्रा की तो लोगों ने सुझाव दिया कि विधान परिषद को कायम रखा जाए ताकि वंचित और दलित तबकों के जो लोग विधानमंडल में नहीं जा सकते, उन्हें उच्च सदन में प्रतिनिधित्व मिल सकेगा।’’

इसे भी पढ़ें: भड़काऊ भाषण देने वाले शरजील, जिस पर भिड़े शाह और केजरीवाल, पिता लड़ चुके हैं चुनाव

विपक्षी नेता ने मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी के दावे का भी उपहास किया कि विधान परिषद पर 60 करोड़ रुपये व्यर्थ खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब जगन के हर हफ्ते अदालतों में पेश होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए सरकार प्रति वर्ष 30 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है, तो विधान परिषद पर पैसा क्यों नहीं खर्च किया जा सकता है।

Ganga Yatra लोगों को आर्थिक रूप से समृद्ध करेगीः Bijnor DM रमाकांत पाण्डेय

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़