वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने लगवाई कोवैक्सीन की दूसरी डोज़

lk advani
अंकित सिंह । Apr 8 2021 1:15PM

आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और इस महामारी को परास्त करने के लिए टीकाकरण को एक प्रभावी उपाय बताते हुए उन्होंने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने आज कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई। इससे पहले लालकृष्ण आडवाणी ने 9 मार्च को वैक्सीन की पहली डोज ली थी। आपको बता दें कि देश में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि, सरकार की ओर से लगातार टीकाकरण पर जोर देने की बात कही जा रही है। लालकृष्ण आडवाणी ने कोरोना वैक्सीन की डोज दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली।

आपको बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक ली और इस महामारी को परास्त करने के लिए टीकाकरण को एक प्रभावी उपाय बताते हुए उन्होंने सभी पात्र लोगों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक मार्च को टीके की पहली खुराक ली थी। उन्हें भारत बायोटेक का कोवैक्सीन टीका लगाया गया था। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज एम्स में कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक ली। वायरस को हराने के हमारे पास मौजूद कुछ तरीकों में एक टीकाकरण भी है। अगर आप टीका लेने के पात्र हैं तो जल्द से जल्द टीका लगवाएं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़