वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्र का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस
[email protected] । Feb 24 2018 11:51AM
वरिष्ठ पत्रकार एंव नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक नीलाभ मिश्रा का आज चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। वह गंभीर रूप से बीमार थे
नयी दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार एंव नेशनल हेराल्ड के प्रधान संपादक नीलाभ मिश्रा का आज चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 57 वर्ष के थे। वह गंभीर रूप से बीमार थे और यकृत की पुरानी बीमारी की जटिलताओं से जूझ रहे थे। उन्हें इस महीने की शुरूआत में उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इसके पहले कि उनका यकृत प्रतिरोपित हो पाता, उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें एक ऐसा व्यक्ति बताया जिसने हमेशा मजबूती के साथ सच्चाई का पक्ष रखा। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वे संपादकों के संपादक थे। ऐसा व्यक्ति जिसने मजबूती के साथ सच बोला। संस्थान निर्माता थे। नीलाभ मिश्रा के आज सुबह दुखद निधन पर उनके परिजन, मित्रों, सहकर्मियों तथा प्रशांसकों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।’
An Editor's Editor. A man who spoke truth to power. An institution builder. On Neelabh Mishra's tragic passing away this morning, my deepest condolences to his family, friends, colleagues and admirers. #NationalHerald
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 24, 2018
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़