NCP नेता डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद निधन, शरद पवार के बेहद करीबी थे

senior-ncp-leader-dp-tripathi-passes-away

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। एनसीपी नेता ने दिल्ली के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। डीपी त्रिपाठी पार्टी प्रमुख शरद पवार के बेहद करीबी लोगों में से एक थे और पार्टी महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

नयी दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद डीपी त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया। एनसीपी नेता ने दिल्ली के अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। डीपी त्रिपाठी पार्टी प्रमुख शरद पवार के बेहद करीबी लोगों में से एक थे और पार्टी महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता अलाजांगी विश्वनाथ स्वामी का निधन

डीपी त्रिपाठी का पूरा नाम देवी प्रसाद त्रिपाठी है। 1968 में राजनीति में कदम रखने वाले त्रिपाठी का पिछले साल ही राज्यसभा से कार्यकाल समाप्त हुआ था। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। सुप्रिया ने ट्वीट पर लिखा कि डीपी त्रिपाठी पार्टी के महासचिव थे, और हम सभी के मार्गदर्शक और संरक्षक थे। हम उनके परामर्श और मार्गदर्शन को याद करेंगे, जो उन्होंने उस वक्त दिया था जब एनसीपी की स्थापना हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़