अलगाववादियों ने कहा- महबूबा का साथ छोड़ें पीडीपी विधायक

[email protected] । Jul 20 2016 5:34PM

अलगाववादी संगठनों ने आज सत्तारूढ़ पीडीपी के विधायकों से ‘‘सच्चाई के समर्थन में’’ मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का साथ छोड़ देने और ‘अपने लोगों के पास लौट आने’’ का आह्वान किया।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे अलगाववादी संगठनों ने आज सत्तारूढ़ पीडीपी के विधायकों से ‘‘सच्चाई के समर्थन में’’ मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का साथ छोड़ देने और ‘अपने लोगों के पास लौट आने’’ का आह्वान किया। सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने ई-मेल के माध्यम से जारी एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘जिस तरह 2010 में उमर अब्दुल्ला विफल रहे, उसी तरह महबूबा भी विफल हुई हैं, ऐसे में उनके विधायकों को उनका साथ छोड़ देना चाहिए और अपने लोगों के पास लौट जाना चाहिए।’’

अलगाववादी नेताओं ने विधायकों से ‘‘लोगों के दमनकर्ताओं और हत्यारों के निष्ठावान प्रतिनिधि बने रहना’’ छोड़ देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा के अन्य दलों के विधायकों को भी ऐसा ही करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़