वाजपेयी के निधन से अलगावादियों में गम, कश्मीर समस्या का हल करने की कोशिश की

separatists-says-on-vajpayee-demise
[email protected] । Aug 16 2018 9:39PM

अलगाववादी नेताओं के एक धड़े ने आज यहां कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान व्यक्ति और मानवीय रुख वाले ऐसे असाधारण नेता थे, जिन्होंने कश्मीर से जुड़े मुद्दों का हल तलाशने की कोशिश की

श्रीनगर। अलगाववादी नेताओं के एक धड़े ने आज यहां कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक महान व्यक्ति और मानवीय रुख वाले ऐसे असाधारण नेता थे, जिन्होंने कश्मीर से जुड़े मुद्दों का हल तलाशने की कोशिश की। हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि ‘‘ अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन के बारे में सुन कर दुखी हूं। अटलजी वास्तव में एक असाधारण भारतीय नेता थे जिन्होंने कश्मीर विवाद का मानवता के दायरे में हल निकालने की संवेदना दिखाई।’’ 

हुर्रियत नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने जब हुर्रियत कांफ्रेंस के साथ बिना शर्त वार्ता शुरू की थी तब उन्होंने अपनी बात पर आगे बढ़ने के गंभीर प्रयास किए थे। मीरवाइज ने कहा कि वह पड़ोसी देशों के लिए एक शांति पुरूष थे, खासतौर पर वह पाकिस्तान के साथ सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण संबंध चाहते थे ताकि कश्मीर सहित सभी मुद्दों का वार्ता के जरिए हल हो सके। 

हुर्रियत के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अब्दुल गनी भट ने कहा कि वाजपेयी एक महान व्यक्ति थे। उनकी राजनीति में व्यापक रूप से सुलह और संतुलन था तथा उन्होंने प्रधानमंत्री के अपने कार्यकाल के अंत तक इस दिशा में काम किया। भट ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि इस महान हस्ती को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वार्ता शुरू की जाए और शांति, समृद्धि और विकास के लिए जम्मू कश्मीर सहित सभी विवादों का हल किया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़