गुजरात विधानसभा में मॉनसून सत्र के दौरान पारित हुए सात विधेयक

seven-bill-passed-during-the-monsoon-session-in-the-gujarat-assembly
[email protected] । Sep 20 2018 11:29AM

गुजरात विधानसभा ने मॉनसून सत्र के दूसरे और आखिरी दिन बुधवार को सात विधेयक पारित किए। इनमें से एक विधेयक विधायकों का वेतन बढ़ाने से संबंधित है। इस विधेयक से विधायकों के मौजूदा वेतन 70,727 और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विपक्ष के नेता

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा ने मॉनसून सत्र के दूसरे और आखिरी दिन बुधवार को सात विधेयक पारित किए। इनमें से एक विधेयक विधायकों का वेतन बढ़ाने से संबंधित है। इस विधेयक से विधायकों के मौजूदा वेतन 70,727 और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विपक्ष के नेता के मौजूदा वेतन 86,000 में कम से कम 45,000 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी होगी। 

इसके अलावा भादंसं की धारा 379 के कुछ प्रावधानों में संसोधन करने के लिए पिछले महीने जारी अध्यादेश के स्थान पर विधेयक पारित किया गया। इन दो विधेयकों के अलावा गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा (संशोधन) विधेयक, केंद्रीय जीएसटी कानून की 30 धाराओं के संशोधन से जु़ड़ा विधेयक, गुजरात स्वामित्व फ्लैट कानून, 1963 के गुजरात नगरपालिका कानून को संशोधित करने वाला विधेयक, गुजरात बायोटेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी विधेयक 2018 भी पारित किया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़