केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्‍नी समेत परिवार के सात सदस्‍य कोरोना संक्रमित

Santosh Gangwar

गंगवार बरेली के सांसद हैं और उनका रसोइया भी संक्रमित है। गंगवार ने बताया कि वे एहतियात के तौर पर अस्‍पताल में हैं। उनके मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

बरेली। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार की पत्‍नी समेत उनके परिवार के सात सदस्‍य कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। केंद्रीय मंत्री ने अपनी भी कोरोना जांच कराई लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री गंगवार ने मीडिया को बताया कि उनका परिवार हाल में दिल्‍ली गया था जहां संभवत: संक्रमित हो गया। 

इसे भी पढ़ें: मिजोरम में कोरोना के 28 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,722 हुई

सभी को फरीदाबाद के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। गंगवार बरेली के सांसद हैं और उनका रसोइया भी संक्रमित है। गंगवार ने बताया कि वे एहतियात के तौर पर अस्‍पताल में हैं। उनके मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़