पाकुड़ में ट्रक और बस में भीषण टक्कर, 7 की मौत; दो दर्जन बस यात्री घायल

Seven killed, two dozen injured in truck and bus collision in Pakur

पाकुड़ में ट्रक और बस में टक्कर से सात लोगों की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि किसी गैस सिलिंडर में विस्फोट नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकतर लोग बस यात्री हैं।

पाकुड़। पाकुड़ में बुधवार की सुबह अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाड़ेरकोला गांव के पास एलपीजी गैस सिलिंडर ले कर तेज गति से जा रहे एक ट्रक की, सामने से आ रही एक यात्री बस से टक्कर हो गई जिससे सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। पाकुड़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार विमल ने बताया कि हादसे में सात लोगों के मरने तथा दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि एलपीजी गैस सिलिंडर ले कर तेज गति से जा रहा एक ट्रक, सामने से आ रही एक यात्री बस से टकरा गया।

इसे भी पढ़ें: मेरठ को मिली अत्यादुनिक सुविधाओं से लैस इलेक्ट्रिक बसों की सौगात

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त वरूण रंजन और पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन मौके पर पहुंचे। वाहनों में फंसे लोगों को, गैस कटर की सहायता से बस और ट्रक को काट कर निकाला जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। हालांकि किसी गैस सिलिंडर में विस्फोट नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकतर लोग बस यात्री हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़