हरियाणा में कोरोना से सात और लोगों की मौत, 678 नये मामले

हरियाणा में कोरोना

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि फरीदाबाद में सबसे अधिक तीन लोगों की मौत हुयी जबकि भिवानी, पानीपत, नुंह एवं गुड़गांव में एक एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हो गयी।

चंडीगढ़। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हरियाणा में बुधवार को सात और लोगों की मौत हो गयी जबकि संक्रमण के 678 नये मामले सामने आये। नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,306 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन में कहा गया है कि फरीदाबाद में सबसे अधिक तीन लोगों की मौत हुयी जबकि भिवानी, पानीपत, नुंह एवं गुड़गांव में एक एक व्यक्ति की मौत संक्रमण के कारण हो गयी। इसमें कहा गया है कि गुड़गांव तथा फरीदाबाद में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या क्रमश: 110 एवं 104 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 319 हो गयी है। बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में अभी 5,320 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 17,667 मरीज सफल इलाज के बाद घर जा चुके हैं। इसमें कहा गया है कि संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर बुधवार को 75.80 रही जबकि प्रत्येक 21 दिन में संक्रमण की संख्या दोगुनी हो रही है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से लगी हरियाणा की सीमाएं फिर हो सकती हैं सील, अनिल विज ने दिए संकेत

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिये सख्त कदम उठाये जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा, स्थिति के आधार पर अलग अलग राज्यों ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अलग अलग रणनीति बनायी है, जैसे कुछ राज्यों ने दो से तीन दिन के लॉकडाउन की व्यवस्था अपनायी है। पंचकुला में एक कार्यक्रम के इतर खट्टर ने संवाददाताओं को बताया, सबसे अधिक प्रभावित गुड़गांव एवं फरीदाबाद जिलों में हमने दस दिन पहले निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है जहां मामलो की संख्या अधिक थी ताकि संक्रमण का प्रसार रोका जा सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़