झारखंड में सात और लोगों की मौत, संक्रमण के 385 नए मामले आए सामने

Jharkhand

राज्य के 96,352 संक्रमितों में से 89,011 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 6,502 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 839 अन्य की मौत हो चुकी है।

रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 839 तक पहुंच गयी है। इसके अलावा राज्य में रविवार को संक्रमण के 385 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 96,352 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की रविवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में सात और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 839 तक पहुंच गयी है। 

इसे भी पढ़ें: झारखंड में आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 542 नए मामले आए सामने

इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 385 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 96,352 हो गयी है। राज्य के 96,352 संक्रमितों में से 89,011 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 6,502 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 839 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में रांची में तीन, पलामू, कोडरमा, धनबाद और देवघर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़