अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण के सात नए मामले आए सामने, कुल मामले बढ़कर 4,976 हुए

Seven new COVID 19 cases in Andamans

अंडमान में कोरोना वारयस संक्रमण के सात नए मामले आए सामने है।अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति संक्रमण मुक्त नहीं हुआ और केन्द्र शासित प्रदेश में ठीक हुए लोगों की संख्या 4,891 ही है।

पोर्ट ब्लेयर।अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के सात नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,976 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करने के क्रम में ये नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में वायरस से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या अब भी 62 है।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिल कवि संत तिरुवल्लुवर को दी श्रद्धांजलि

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक भी व्यक्ति संक्रमण मुक्त नहीं हुआ और केन्द्र शासित प्रदेश में ठीक हुए लोगों की संख्या 4,891 ही है। अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में 23 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने अभी तक कुल 1,99,805 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की है। यहां संक्रमण की दर 2.49 प्रतिशत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़