रांची में बुराड़ी जैसी घटना, एक ही परिवार के सात लोग मृत मिले
![Seven people of a single family died in Ranchi Seven people of a single family died in Ranchi](https://images.prabhasakshi.com/2018/7/_650x_2018073012472715.jpg)
[email protected] । Jul 30 2018 2:04PM
उन्होंने बताया, ‘‘कांके थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपने घर में पांच वयस्क और दो शिशु मृत मिले हैं।’’ एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
रांची। शहर के कांके इलाके के निकट एक घर में दो शिशु सहित एक ही परिवार के सात सदस्य आज मृत मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है।
उन्होंने बताया, ‘‘कांके थाना क्षेत्र अन्तर्गत अपने घर में पांच वयस्क और दो शिशु मृत मिले हैं।’’ एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़