बांग्ला सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां ''जय श्रीराम'' का नारा लगाकर भाजपा में हुईं शामिल

several-bengali-film-tv-actors-join-bjp

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, राकेश सिन्हा और संबित पात्रा भी मौजूद थे। जिन कलाकारों ने भाजपा का दामन थामा है उनमें रिशि कौशिक, कंचना मोइत्रा, रूपांजना मित्रा, बिस्वजीत गांगुली, रूपा भट्टाचार्जी, मोमिता चटर्जी प्रमुख रहे।

पश्चिम बंगाल में इन दिनों भाजपा में शामिल होने की होड़ लगी हुई है। राजनीतिज्ञ ही नहीं बड़ी संख्या में फिल्म और टीवी जगत से जुड़े कलाकार भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष की उपस्थिति में पर्नो मित्रा सहित 12 कलाकार पार्टी में शामिल हो गये। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय, राकेश सिन्हा और संबित पात्रा भी मौजूद थे। जिन कलाकारों ने भाजपा का दामन थामा है उनमें रिशि कौशिक, कंचना मोइत्रा, रूपांजना मित्रा, बिस्वजीत गांगुली, रूपा भट्टाचार्जी, मोमिता चटर्जी प्रमुख रहे।

इसे भी पढ़ें: कभी मोदी के गोरेपन का बताया था राज, आज PM से प्रभावित होकर ज्वाइन की BJP

इन कलाकारों ने प्रभासाक्षी के साथ बातचीत में कहा कि पश्चिम बंगाल के आज जो हालात हैं उसको देखते हुए वहां भाजपा का शासन आना जरूरी है क्योंकि देश आगे बढ़ता जा रहा है लेकिन बंगाल पिछड़ता जा रहा है। इन कलाकारों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराजगी जताई और कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है और राष्ट्र निर्माण में उनका साथ देने के लिए ही हम भाजपा में आये हैं।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी की मुस्लिम नेता का दावा, हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेने पर दी गई धमकी

गौरतलब है कि इन दिनों तृणमूल कांग्रेस तथा अन्य पार्टियों के जनप्रतिनिधि और पार्टी पदाधिकारी अपनी अपनी पार्टियां छोड़कर भाजपा में शामिल हो रही हैं। फिल्म जगत भी अब इससे अछूता नहीं रहा है। आज बड़ी संख्या में कलाकारों के शामिल होने के अवसर पर पश्चिम बंगाल से चुन कर आये भाजपा के कई सांसद भी मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़