उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान से 18 लोगों की मौत, 25 अन्य जख्मी

Several people killed as storm, rain hit UP
[email protected] । May 14 2018 8:19AM

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयी आंधी में 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गये।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आयी आंधी में 18 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गये। प्रमुख सचिव :सूचना: अवनीश अवस्थी ने  बताया कि कासगंज में पांच, बुलंदशहर में तीन, गाजियाबाद और सहारनपुर में दो दो तथा इटावा, कन्नौज, अलीगढ, संभल, हापुड और नोएडा में एक एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है।

उन्होंने बताया कि संभल में 13 लोग घायल हुए जबकि औरैया में पांच और बुलंदशहर में दो तथा कासगंज, कन्नौज, हापुड, नोएडा, सहारनपुर में एक एक व्यक्ति घायल हुआ है। अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों और आयुक्तों को निर्देश दिया है कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत मुहैया करायी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि घायलों को तत्काल चिकित्सकीय उपचार मिले।

इससे पहले राज्य सरकार ने चेतावनी दी थी कि इस आंधी तूफान से बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिध्दार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, फैजाबाद, सुल्तानपुर, आजमगढ, अंबेडकरनगर, मऊ, देवरिया, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ, इलाहबाद, संतरविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले प्रभावित हो सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़