राजस्थान में कोहरे के कारण कई वाहन टकराए, एक की मौत

[email protected] । Jan 30 2017 2:56PM

राजस्थान के बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में आज सुबह कोहरे के कारण कई वाहन टकरा गये, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, और सात अन्य लोग घायल हो गये।

जयपुर। राजस्थान के बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में आज सुबह कोहरे के कारण कई वाहन टकरा गये, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, और सात अन्य लोग घायल हो गये। कोहरे के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है। पुलिस जांच अधिकारी परमानंद मीणा ने बताया कि बांरा-कोटा राजमार्ग पर एक होटल के निकट कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गये जिससे एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। ये वाहन बारां से आ रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हुई है। घायलों को अंता और कोटा के सरकारी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। ट्वीट के जरिये गहलोत ने मृतक परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवदेना व्यक्त करते हुए घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की है।

इधर, मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार न्यूनतम तापमान में उतार-चढाव के बीच पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में आज का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 5.4 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.0 डिग्री सेल्सियस, अलवर-चूरू में 8.2 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़-डबोक-फलौदी-भीलवाड़ा में 8.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 8.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 10.5 डिग्री सेल्सियस और अन्य स्थानों में 11.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि अलवर और उसके आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरा के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम रही जबकि प्रदेश के अन्य स्थानों पर हल्के कोहरा के कारण दृश्यता एक हजार मीटर दर्ज की गई। पिलानी और चूरू में न्यूनतम आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई। आगामी 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और एक दो स्थानों पर भारी कोहरा पड़ सकता है। उत्तर-भारत में घने कोहरे के कारण उत्तर-पश्चिम की छह सवारी गाड़ियों के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है और 11 सवारी गाड़ियां 10 घंटे 15 मिनट से लेकर 1 घंटे तक के विलम्ब से चल रही हैं।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, हावड़ा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 10 घंटे 15 मिनट, सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस 8 घंटे, गुवाहाटी-बाडमेर एक्सप्रेस 7 घंटे और अन्य सवारी गाडियां 6 घंटे 40 मिनट से लेकर एक घंटे तक विलंब से चल रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़