शाह ने ओडिशा के पट्टापुर पुलिस थाने को ‘दूसरा सर्वश्रेष्ठ थाना का पुरस्कार दिया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 30 2024 11:46AM
जनवरी में तेलंगाना के राजेंद्र नगर पुलिस थाने को देश का ‘सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना’ चयनित किया गया था। देश भर के पुलिस थानों की रैंकिंग सालभर चलने वाली कवायद है जिसे गृह मंत्रालय तैयार करता है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ओडिशा के गंजाम जिले के पट्टापुर पुलिस थाने को ‘दूसरा सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना’ होने का पुरस्कार प्रदान किया। प्रभारी निरीक्षक सब्यसाची मल्ला को यहां अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सम्मेलन में शाह से ‘प्रशंसा प्रमाणपत्र’ के साथ पुरस्कार मिला।
इस मौके पर मौजूद ओडिशा के डीजीपी योगेश बहादुर खुरानिया ने कहा कि यह राज्य पुलिस के लिए बहुत गर्व और सम्मान का क्षण है। जनवरी में तेलंगाना के राजेंद्र नगर पुलिस थाने को देश का ‘सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना’ चयनित किया गया था। देश भर के पुलिस थानों की रैंकिंग सालभर चलने वाली कवायद है जिसे गृह मंत्रालय तैयार करता है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़