नये संसदों को प्रभावी बनने के गुर सिखायेंगे शाह, राजनाथ, आजाद और गडकरी

shah-rajnath-azad-and-gadkari-will-teach-new-parliaments-to-be-effective
[email protected] । Jul 2 2019 5:02PM

उन्होंने बताया कि इसी दिन संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी संबोधित करेंगे।

नयी दिल्ली। सत्रहवीं लोकसभा के नये निर्वाचित सदस्यों के लिये लोकसभा सचिवालय ने 3-4 जुलाई को ‘‘प्रबोधन कार्यक्रम’’ का आयोजन किया है जिसमें भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद नव निर्वाचित सांसदों को प्रभावी सांसद बनने के गुर सिखायेंगे। लोकसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘संसदीय सौंध के मुख्य समिति कक्ष में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में तीन जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संबोधित करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि इसी दिन संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी संबोधित करेंगे। प्रबोधन कार्यक्रम के दूसरे दिन चार जुलाई को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ‘‘प्रभावी सांसद कैसे बने’’ विषय पर नये सांसदों को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नये सांसदों को संसदीय प्रश्न एवं सदन में उठाये जाने वाले विषयों की प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे। नये सांसदों के लिये प्रबोधन कार्यक्रम का दूसरा चरण नौ एवं 10 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। 

इसे भी पढ़ें: मानसून को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं, सरकार ने कहा- बुवाई पकड़ेगी रफ्तार

इसके तहत नौ जुलाई को राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद नये सांसदों को विधायी प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे जिसमें विधेयक, निजी विधेयक, संकल्प एवं प्रस्ताव पेश करने से जुड़े विषय शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बजटीय प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे जबकि बीजद के वरिष्ठ नेता भतृहरि माहताब संसदीय समितियों के बारे में बतायेंगे। दस जुलाई को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद कानून बनाने की प्रक्रिया के बारे में बतायेंगे। कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी एवं भाजपा की मीनाक्षी लेखी संसदीय विशेषाधिकार के बारे में जानकारी देंगे। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल नये सांसदों को आचार व्यवहार के बारे में बतायेंगे। नये सांसदों को ई संसद, वेतन, मानदेय, पेंशन सहित अन्य विषयों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़