इस्तीफे की पेशकश करने वाले सांपला को शाह ने चेताया

[email protected] । Jan 17 2017 3:49PM

शाह ने सांपला को स्पष्ट कर दिया कि पार्टी सार्वजनिक तौर पर असंतोष व्यक्त किये जाने को हल्के में नहीं लेगी, साथ ही उनसे पंजाब में होने वाले चुनाव के लिए जोरशोर से प्रचार करने को कहा है।

पंजाब भाजपा प्रमुख विजय सांपला ने आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। सांपला के बारे में ऐसी खबरें आ रही थीं कि उन्होंने एक सीट पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को नजरंदाज किये जाने के बाद इस्तीफा देने की धमकी दी थी। सांपला ने हालांकि ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची को उनका पूरा समर्थन है।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि दलित नेता और केंद्रीय मंत्री सांपला चाहते थे कि फगवाड़ा से वर्तमान विधायक सोमप्रकाया के स्थान पर उनकी पसंद के उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। सोमवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उनकी पसंद के उम्मीदवार को नजरंदाज कर दिया गया था जिसके बाद ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने विरोध स्वरूप इस्तीफा देने की पेशकश की है।

शाह से मुलाकात के बाद सांपला ने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसी सभी खबरें गलत हैं। ये सब केवल अफवाह है।’’ समझा जाता है कि शाह ने सांपला को स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी सार्वजनिक तौर पर असंतोष व्यक्त किये जाने को हल्के में नहीं लेगी, साथ ही उनसे 4 फरवरी को पंजाब में होने वाले चुनाव के लिए जोरशोर से प्रचार करने को कहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़