इस साल के अंत तक शालीमार बाग-शीशमहल का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा : उपराज्यपाल सक्सेना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 8 2024 8:12AM
इसमें कहा गया है, ‘‘राजधानी के उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित शालीमार बाग में 150 एकड़ में फैले डीडीए के एक और मनोरंजक हरित क्षेत्र का जीर्णोद्धार दिसंबर तक हो जाएगा।’’
दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शनिवार को घोषणा की कि ऐतिहासिक शालीमार बाग-शीशमहल का जीर्णोद्धार कर इस साल के अंत तक इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
इसमें कहा गया है, ‘‘राजधानी के उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित शालीमार बाग में 150 एकड़ में फैले डीडीए के एक और मनोरंजक हरित क्षेत्र का जीर्णोद्धार दिसंबर तक हो जाएगा।’’
बयान के अनुसार, उपराज्यपाल सक्सेना ने शनिवार को यहां मुगलकालीन शालीमार बाग-शीशमहल परिसर का दौरा कर निरीक्षण किया और स्मारक के जीर्णोद्धार से जुड़े कार्य की प्रगति और स्थिति पर संतोष व्यक्त किया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़