जगदीप धनखड़ को दिखाए गए काले झंडे और तख्तियां, लिखा था- राज्यपाल शर्म करो

shame-shame-governor-posters-shown-to-jagdeep-dhankhar
[email protected] । Dec 8 2019 10:54AM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को शनिवार शाम हावड़ा जिले के लिलुआ स्थित एक कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस के कथित सदस्यों ने काले झंडे दिखाए। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिये हुए थे, जिन पर लिखा था कि राज्यपाल शर्म करो। जब उनके काफिले ने कॉलेज में प्रवेश किया तो उन्होंने धनखड़ को ये तख्तियां और काले झंडे दिखाये।

लिलुआ। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को शनिवार शाम हावड़ा जिले के लिलुआ स्थित एक कॉलेज में तृणमूल कांग्रेस के कथित सदस्यों ने काले झंडे दिखाए। राज्यपाल उक्त कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिये हुए थे, जिन पर लिखा था कि राज्यपाल शर्म करो। जब उनके काफिले ने कॉलेज में प्रवेश किया तो उन्होंने धनखड़ को ये तख्तियां और काले झंडे दिखाये। 

इसे भी पढ़ें: बातचीत के अनुरोध पर ममता बनर्जी के कार्यालय से नहीं आया कोई जवाब: धनखड़

वे नारे लगा रहे थे कि लंबित विधेयकों को मंजूरी देने में देरी के लिए राज्यपाल जिम्मेदार हैं, जिसके चलते इस हफ्ते राज्य विधानसभा को दो दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। जब तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा अध्यक्ष अरूप रॉय से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं इसे देखूंगा। लेकिन अगर स्थानीय लोग किसी के प्रति अपने गुस्से को जाहिर करते हैं तो हम क्या कर सकते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी के साथ सभी मुद्दों पर बातचीत को तैयार हूं: राज्यपाल जगदीप धनखड़

हावड़ा के जिलाधिकारी (डीएम) मुक्ता आर्य ने कहा कि पुलिस मामले को देख रही है। हावड़ा शहर पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा से बात करने के लिए उन्हें कई कॉल की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। राज्यपाल का ममता बनर्जी नीत सरकार के साथ कई मुद्दों पर टकराव चल रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़